MP Board Class 8th Math Half Yearly Paper 2022-23 || कक्षा आठवीं गणित अर्धवार्षिक पेपर 2022 एमपी बोर्ड

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Subscribe Us

MP Board Class 8th Math Half Yearly Paper 2022-23 || कक्षा आठवीं गणित अर्धवार्षिक पेपर 2022 एमपी बोर्ड

MP Board Class 8th Math Half Yearly Paper 2022-23 || कक्षा आठवीं गणित अर्धवार्षिक पेपर 2022 एमपी बोर्ड


नमस्कार दोस्तों हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से कक्षा 8वीं Maths  (गणित) के अर्धवार्षिक परीक्षा के लिए किस तरह से आपको तैयारी करना है और आपको कैसे पेपर दिए जाएंगे पूरे स्टेट में आपको एक जैसे पेपर मिलेंगे या फिर आपके जिले वाइज पेपर होंगे और पेपर का सलूशन आप कैसे तैयार करेंगे आपको पेपर की तैयारी कैसे करना है इस पोस्ट के माध्यम से पूरी जानकारी आपको देंगे तो बच्चों अगर आप अर्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी और अच्छी करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आ चुके हैं हम आपको अपनी पोस्ट के माध्यम से सभी विषयों की महत्वपूर्ण प्रश्न और मॉडल पेपर सहित सभी तरह से पूरी तैयारी करवाएंगे तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं आपको वेबसाइट studyhemendra.in पर पूरी तैयारी करवाई जाएगी आपको हमारी पोस्ट के माध्यम से महत्वपूर्ण प्रश्न जो आपके अर्धवार्षिक परीक्षा के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है उनको भी बताएंगे और जो आपके मॉडल पेपर होंगे आपके कई वर्षों से के जो क्वेश्चन आपके आ रहे हैं उनको  सेलेक्ट करके आपके लिए मॉडल पेपर तैयार करेंगे तो आप पूरे पोस्ट को पड़ेगा इसके बाद आपको महत्वपूर्ण प्रश्नों की पोस्ट भी मिलेगी और मॉडल पेपर की पोस्ट ही आपको हमारी साइट पर मिलेगी तुम्हें जो आप बिल्कुल सही जगह पर है आप अपनी तैयारी और बेहतर तरीके से कर सकते हैं तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगे तो आप अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें

यह भी पढ़ें -👇

एमपी कक्षा 5वी 8वीं अर्धवार्षिक परीक्षा टाइम टेबल 2023-24 डाउनलोड पीडीएफ

MP Board Class 8th Math Half Yearly Paper 2022-23

बहुविकल्पीय प्रश्न (प्र. 1-10

प्रश्न को पढ़कर नीचे दिए विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर लिखिए

प्र-1 संख्या रेखा पर (-3) x (3) का मान निम्न लिखित में से किस पूर्णांक के दाहिनी ओर होगा ?

(A) - 10

(B) -4

(C) 0

(D) -9

प्र-2.परिमेय संख्या -12/20का न्यूनतम रूप होगा- 

A)2/20

B)-12/10

C) -3/5

D)6/10

उत्तर


प्र-3.(32)4 का मान होगा

Ans-(B) 35


प्र-4 किसी संख्या का1/5  उसी संख्या से 20 कम है तो समीकरण होगा

A)x/5=x-20

B)x-⅕=x-20

(C)⅕-20=x

Ans- A)x/5=x-20


5- 7/20 का प्रतिशत रूप होगा

Ans- 35%


6-65० माप के कोण के पूरक कोण का माप होगा।

C) 25०


7- किसी त्रिभुज के दो अंतः कोणों का माप 60° और 40° है, तो तीसरा अंतः कोण होगा

Ans-(A) 80°


8 - किसी 4 cm भुजा वाले वर्ग का क्षेत्रफल होगा

C) (C) 16 cm2

9- निम्नलिखित संख्याओं का बहुलक होगा

2,6,5,4,0,3,4,3,2,4,5,2,4

Ans- (A) 4


प्र-10. किसी घनाभ में शीर्षों की संख्या होगी

(A) 8

(B) 6

(C) 12

(D) 10

Ans- (A) 8


11 - समीकरण हल कीजिए


3x+2=13

3x = 13 - 2

3x = 11

X=11/3


प्र-12 यदि रोहन के घर से स्कूल की दूरी (y-5) मीटर है तो उसे घर से स्कूल ऑ

रोहन के घर से स्कूल की दूरी (y-5)

कुल दूरी y-5 +y-5= 2y- 10



प्र-13.यदि चाय बनाने के लिए दूध और पानी का अनुपात 1:3 रहता है तो 2 लीटर दूध से चाय बनाने के लिए कितनी मात्रा में पानी की आवश्यकता होगी?


दिया है. दूध और पानी का अनुपात =1:3

 2 लीटर दूध = 1 x 2= 2

पानी = 3x 2 = 6 लीटर


प्र-14.0.50 को प्रतिशत में लिखिए।

हल


0.50 का भिन्न रूप = 50/100=1/2

1/2×100=50%


15.एक वस्तु को ₹1000 में खरीद कर ₹1100 में बेचा जाता है तो लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए।

हल क्रममूल्य = 1000,विक्रममूल्य =1100

लाभ =विक्रममूल्य- क्रममूल्य

= 1100-1000

=100 ₹ लाभ



त्रिभुज के तीनों कोणो का योग <A+ <B+ <C= 180

 50+ 60+ <C = 180.  {<C=70}

   X = 180-70 = 110° 


Que 17 दिए गए समद्विबाहु त्रिभुज में x का मान ज्ञात कीजिए। 


-18.दिए गए त्रिभुज ABC और त्रिभुज PQR सर्वांगसम हैं या नहीं? यदि हाँ तो सर्वांगसम संबंध (Congruence relation) को सांकेतिक रूप में लिखिए।


त्रिभुज ABC और त्रिभुज PQR सर्वंगसम है

AB=PR

BC=PQ

AC=QR

∆ABC ~ PQR


-19. एक समांतर चतुर्भुज की एक भुजा और संगत ऊँचाई की माप क्रमशः 4 से.मी. और 3 से.मी. है। समांतर चतुर्भुज का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए।

दिया है आधार = 4 सेमी, ऊँऊँचाई = 3cm

समांतर चतुर्भुज का क्षेत्रफल = आधार X ऊँचाई =.4x3=12


प्र-20. एक पाँसे को फेंकने पर 5 आने की प्रायिकता क्या होगी ?

पांसे को फेंकने पर आने वाले परिणाम n(s) = 6 

पासे पर 5 आने का परिणाम P(n) =4


प्रायिकता P(n)/n(s)=⅙



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad