महाकाव्य और खंडकाव्य में अंतर | महाकाव्य और खंडकाव्य में पांच अंतर लिखिए ।

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Subscribe Us

महाकाव्य और खंडकाव्य में अंतर | महाकाव्य और खंडकाव्य में पांच अंतर लिखिए ।

महाकाव्य और खंडकाव्य में अंतर | महाकाव्य और खंडकाव्य में पांच अंतर लिखिए ।

दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपको महाकाव्य और खंडकाव्य में अंतर बताया जाएगा ।महाकाव्य और खंडकाव्य में पांच अंतर लिखिए ।यह क्वेश्चन बोर्ड एग्जाम में कई बार पूछा गया है। बोर्ड एग्जाम में महाकाव्य और खंडकाव्य में तीन या चार अंतर पूछे जाते हैं । दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम महाकाव्य और खंडकाव्य की परिभाषा सहित महाकाव्य और खंडकाव्य में प्रमुख अंतर देखेंगे ।

महाकाव्य और खंडकाव्य में अंतर बताइए, महाकाव्य और खंडकाव्य में अंतर बताइए हिंदी में, महाकाव्य और खंडकाव्य में अंतर स्पष्ट कीजिए, महाकाव्य और खंडकाव्य में अंतर हिंदी, महाकाव्य और खंडकाव्य में अंतर लिखिए, महाकाव्य और खंडकाव्य में अंतर 4 महाकाव्य और खंडकाव्य में अंतर 5, महाकाव्य और खंडकाव्य में अंतर सरल,


महाकाव्य की परिभाषा (Epic Definition in Hindi):-

महाकाव्य प्राय: दीर्घ आकार का होता है ।महाकाव्य संस्कृत काव्यशास्त्र का भाग है जिसका प्रथम सूत्र बंद लक्षण आचार्य ब्राह्मण द्वारा प्रस्तुत किया गया था और बाद में परिवर्तित चारों में दंडी,रुद्रट तथा विश्वनाथ ने अपने अलग अलग तरीके से इसके लक्षण को प्रस्तुत किया ।महाकाव्य के भीतर भारत को भारतवर्ष अर्थात भारत का देश कहा गया इस देश में निवास करने वालों को भारती या भारत की संतान कहा गया है ।

महाकाव्य-प्राचीन आचार्यों के अनुसार महाकाव्य में जीवन का व्यापक रूप से चित्रण होता है ।महाकाव्य की कथा इतिहास प्रसिद्ध होती है और इसका नायक उदार और महान चरित्र वाला होता है ।इसमें प्रमुख रस के रूप में वीर रस श्रृंगार और शांत रस से प्रधान होते हैं ।इसका आकार बड़ा होता है ।इसमें कम से कम 8 सर्ग होने चाहिए ।

प्रमुख महाकाव्य के नाम लिखिए -

प्रमुख महाकाव्य के नाम निम्नलिखित हैं -

  • रामचरितमानस

  • साकेत

  • कामायनी

  • प्रिय प्रवास

  • उर्वशी

  • लोकायतन

  • पद्मावत

संस्कृत के महाकाव्य -

महाकाव्य हिंदी और संस्कृत भाषा दोनों में हैं ।संस्कृत भाषा के प्रसिद्ध महाकाव्य की जानकारी नीचे दी गई है ।

1.रामायण(बाल्मीकि)

2.महाभारत(वेदव्यास)

3.बुद्ध चरित(अश्वघोष)

4.कुमारसंभव(कालिदास)

5.रघुवंश(कालिदास)

6.शिशुपाल वध( माघ)

7.नैषधीयचरित(श्रीहर्ष)

खंडकाव्य की परिभाषा लिखिए -

खंडकाव्य में किसी लोक नायक के जीवन के व्यापक चित्र के स्थान पर उसके जीवन के किसी एक पक्ष अथवा रूप का वर्णन किया जाता है ।खंडकाव्य में पात्रों की संख्या कम होती है ।

चार खंडकाव्य के नाम लिखिए -

  • पंचवटी

  • जयद्रथ वध

  • सुदामा चरित

  • पथिक

  • हल्दीघाटी


महाकाल में कितने खंड होते हैं?

महाकाव्य सर्गों से बंधा होता है ।सरगी 8 से अधिक होते हैं । वे न बहुत छोटे ना बहुत बड़े होते हैं । इसमें मुख्यता एक ही छंद होता है ।


महाकाव्य की विशेषताएं( लक्षण):-

महाकाव्य की प्रमुख विशेषताएं निम्न में -

  1. महाकाव्य का नायक महान होता है ।

  2. महाकाव्य में पात्रों की संख्या अधिक होती है।

  3. महाकाव्य में कम से कम 8 सर्ग होते हैं ।

  4. महाकाव्य का उद्देश्य महान होता है ।

  5. महाकाव्य में नायक के संपूर्ण जीवन का वर्णन किया जाता है ।

  6. महाकाव्य का क्षेत्र व्यापक होता है ।


खंडकाव्य की विशेषताएं ( लक्षण):-

खंड काव्य की प्रमुख विशेषताएं निम्न है-

  1. खंडकाव्य का नायक सामान्य हो सकता है ।

  2. खंडकाव्य में जीवन के किसी एक पक्ष का चित्रण होता है ।

  3. खंडकाव्य के लिए महान उद्देश्य का होना आवश्यक नहीं है ।

  4. खंडकाव्य में एक या दो सर्ग होते हैं । 

  5. खंडकाव्य में किसी घटना या जीवन के 1 अंश का वर्णन किया जाता है ।


महाकाव्य और खंडकाव्य में अंतर:-

महाकाव्य और खंडकाव्य में चार प्रमुख अंतर निम्नलिखित हैं -

महाकाव्य

खंडकाव्य

इसमें जीवन का समग्र चित्रण या वर्णन किया जाता है ।

इसमें जीवन के किसी एक भाग का वर्णन होता है ।

इसमें अनेक रसों का वर्णन होता है ।

इसमें मुख्यता एक ही रस होता है ।

इसमें पात्रों की संख्या अधिक होती है ।

इसमें पदों की संख्या सीमित होती है ।

इसका नायक महान होता है ।

इसका नायक सामान्य हो सकता है ।

महाकाव्य और महाकाव्य में क्या अंतर है?

महाकाव्य और खंडकाव्य में अंतर बताइए, महाकाव्य और खंडकाव्य में अंतर बताइए हिंदी में, महाकाव्य और खंडकाव्य में अंतर स्पष्ट कीजिए, महाकाव्य और खंडकाव्य में अंतर हिंदी, महाकाव्य और खंडकाव्य में अंतर लिखिए, महाकाव्य और खंडकाव्य में अंतर 4 महाकाव्य और खंडकाव्य में अंतर 5, महाकाव्य और खंडकाव्य में अंतर सरल,

महाकाव्य की परिभाषा बताइए ।

महाकाव्य में किसी महापुरुष के समस्त जीवन की कथा होती है। इसमें अनेक शब्द होते हैं। महाकाव्य में अनेक शब्द प्रयुक्त होते हैं । प्रधान रस श्रृंगार रस शांत अथवा वीर रस होता है ।इसमें मुख्य कथा के साथ साथ अन्य प्रासंगिक कथाएं भी जुड़ी होती हैं ।


महाकाव्य की विशेषताएं लिखिए ।

महाकाव्य की प्रमुख विशेषताएं निम्नलिखित हैं -

  • महाकाव्य की कथा इतिहास प्रसिद्ध होती है ।

  • महाकाव्य का नायक उदार चरित्र वाला और महान होता है ।

  • महाकाव्य में नायक के समग्र जीवन का चित्रण प्रस्तुत किया जाता है ।

  • महाकाव्य सर्गो में बटा होता है ।इसमें कम से कम 8 साल के होने चाहिए ।

  • इसकी भाषा शैली विषय अनुसार बदलती रहती है ।

  • इसमें मुगल कथा के साथ-साथ अन्य सहायक कथाएं भी चलती रहती हैं ।

  • इसमें पात्रों की संख्या अधिक होती है ।


हिंदी के प्रमुख महाकाव्य के नाम लिखिए ।

हिंदी के प्रमुख महाकाव्य के नाम निम्नानुसार हैं -

महाकाव्य

रचयिता का नाम

रामचरितमानस

गोस्वामी तुलसीदास

पद्मावत

मलिक मोहम्मद जायसी


साकेत

मैथिलीशरण गुप्त

कामायनी

जयशंकर प्रसाद

उर्वशी

रामधारी सिंह 'दिनकर'

लोकायतन

सुमित्रानंदन पंत

महाकाव्य और खंडकाव्य में अंतर बताइए, महाकाव्य और खंडकाव्य में अंतर बताइए हिंदी में, महाकाव्य और खंडकाव्य में अंतर स्पष्ट कीजिए, महाकाव्य और खंडकाव्य में अंतर हिंदी, महाकाव्य और खंडकाव्य में अंतर लिखिए, महाकाव्य और खंडकाव्य में अंतर 4 महाकाव्य और खंडकाव्य में अंतर 5, महाकाव्य और खंडकाव्य में अंतर सरल,


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad