MP Board Class 8th Hindi Half Yearly Paper 2023-24 || कक्षा 8वीं हिंदी अर्धवार्षिक परीक्षा पेपर 2023-24

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Subscribe Us

MP Board Class 8th Hindi Half Yearly Paper 2023-24 || कक्षा 8वीं हिंदी अर्धवार्षिक परीक्षा पेपर 2023-24

MP Board Class 8th Hindi Half Yearly Paper 2023-24 || कक्षा 8वीं हिंदी अर्धवार्षिक परीक्षा पेपर 2023-24

kaksha aathvin Hindi ardhvaarshik paper 2023 MP Board full solution, MP Board class 8 Hindi half yearly paper 2023, class 8 Hindi half yearly question paper 2023, अर्धवार्षिक परीक्षा 2023 24 कक्षा आठवीं, अर्धवार्षिक परीक्षा 2023 कक्षा आठवीं हिंदी पेपर, half yearly exam 2023 class 8 Hindi paper solved, kaksha 8 Hindi ardhvaarshik pariksha ka paper, half yearly exam question paper class 8 Hindi


MP Board Class 8th Hindi Half Yearly Paper 2023-24

प्रिय विद्यार्थियों आज की इस पोस्ट में हम एमपी बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा 2023 कक्षा आठवीं हिन्दी पेपर का सम्पूर्ण हल देखेगें । kaksha aathvin Hindi ardhvaarshik paper 2023 MP Board full solution. यदि आप भी गूगल पर अर्धवार्षिक परीक्षा 2023 कक्षा आठवीं हिंदी पेपर सर्च कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम  आपको MP Board class 8 Hindi half yearly paper 2023 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं । कक्षा आठवीं हिंदी अर्धवार्षिक पेपर 2023 का संपूर्ण हल भी आपको इसी वेबसाइट पर देखने को मिल जाएगा । एमपी बोर्ड कक्षा आठवीं के सभी विषयों के अर्धवार्षिक पेपर 2023 के संपूर्ण हल आपको इसी वेबसाइट पर देखने को मिल जाएंगे । अर्धवार्षिक परीक्षा 2023 कक्षा आठवीं हिंदी पेपर का हल देखने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें ।

Click Here To Join Our PDF Group

Overview: Class 8th Hindi Half Yearly Paper 2023

संबंधित विभाग

राज्य शिक्षा केंद्र ,मध्य प्रदेश

शैक्षणिक क्षेत्र

2023-24

टाइम टेबल

अर्धवार्षिक परीक्षा 2023-24

कक्षा 5वी की परीक्षा

6 November से 17 November 2023

कक्षा 8वीं की परीक्षा

6 November से 18 November 2023

टाइम टेबल जारी

13 सितंबर 2023

Artikal Name

MP Board Class 8th Hindi Half Yearly Paper 2023-24

ऑफिशल वेबसाइट

www.rskmp.in


एमपी कक्षा 3 से 8 अर्धवार्षिक परीक्षा टाइम टेबल 2023 जारी

मध्य प्रदेश, राज्य शिक्षा केंद्र (RSK) द्वारा एमपी बोर्ड कक्षा 3 से कक्षा 8 तक की विद्यार्थियों के लिए 13 सितंबर 2023को अर्धवार्षिक परीक्षा के संबंध में टाइम टेबल जारी कर दिया गया है । कक्षा पांचवी की अर्धवार्षिक परीक्षा 9 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2023 तक संचालित की जाएगी । वही कक्षा 8वीं की बात करें तो कक्षा आठवीं की अर्धवार्षिक परीक्षाएं 9 अक्टूबर से लेकर 16 अक्टूबर तक चलेंगीं ।


सभी सरकारी स्कूलों में पेपर राज शिक्षक केंद्र से आएंगे जिन्हें प्रिंट करके या फोटो कॉपी कराकर सरकारी स्कूलों में वितरित किया जाएगा जबकि प्राइवेट स्कूल विद्यालय स्तर पर अपने पेपर खुद बनाएंगे ।


Click Here To Join Our PDF Group


अर्धवार्षिक परीक्षा के लिए जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की अनुशंसाओं के आधार पर अर्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा अर्थात अर्धवार्षिक परीक्षा में विद्यार्थियों को रटन अधिगम के आधार पर तार्किक प्रश्न पूछे जाएंगे और इसके आधार पर ही विद्यार्थियों का मूल्यांकन किया जाएगा ।


Click Here To Join Our PDF Group


यह भी पढ़ें👇👇👇

अर्धवार्षिक पेपर कक्षा 8 हिंदी 2022
अर्धवार्षिक पेपर कक्षा 8 अंग्रेजी 2022
अर्धवार्षिक पेपर कक्षा 8 गणित 2022
अर्धवार्षिक पेपर कक्षा 8 विज्ञान 2022
अर्धवार्षिक पेपर कक्षा 8 SST 2022
अर्धवार्षिक पेपर कक्षा 8 संस्कृत 2022


एमपी कक्षा 4 से 8 अर्धवार्षिक परीक्षा 2023 का समय

विभाग द्वारा जारी अर्धवार्षिक परीक्षा 2023 समय सारणी के अनुसार कक्षा 3 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए अर्धवार्षिक परीक्षा का समय सुबह 10:00 से दोपहर 12:30 बजे तक रहेगा । पेपर है करने के लिए विद्यार्थियों को कल 2 घंटे 30 मिनट का समय मिलेगा ।

इसी प्रकार कक्षा 6 से आठ तक के विद्यार्थियों के लिएअर्धवार्षिक परीक्षा का समय दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक रहेगा । पेपर हल करने के लिए विद्यार्थियों को 2 घंटे 30 मिनट का समय मिलेगा ।

Click Here To Join Our PDF Group



Ardhvaarshik Pariksha Time Table 2023-24 PDF Download

विभाग द्वारा जारी कक्षा 3 से कक्षा 8 अर्धवार्षिक परीक्षा टाइम टेबल 2023 पीएफ को डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दी गई टेबल में कक्षा के सामने डाउनलोड लिंक पर क्लिक करना होगा ।


अर्धवार्षिक परीक्षा टाइम टेबल 2023

PDF

कक्षा 3 4 5 हेतु अर्धवार्षिक परीक्षा टाइम टेबल 2023 (All Subject)

Download 

कक्षा 6 7 8 हेतु अर्धवार्षिक परीक्षा टाइम टेबल 2023 (All Subject)

Download 



अर्धवार्षिक परीक्षा हेतु आवश्यक दिशा निर्देश

कक्षा-5 व 8 अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन वर्ष 2023-24 हेतु दिशा-निर्देश |

संदर्भ :- 1. रा.शि.के. का पत्र क्र./रा.शि.के. / मूल्यांकन / वार्षिक परीक्षा / 2023-24/6166, दि. 31.03.2023 (वार्षिक मूल्यांकन निर्देश 2023-24 )

2. रा.शि. के. का पत्र क्र. / रा.शि. के. / मूल्यांकन / वार्षिक परीक्षा / 2023-24/5711, दि. 04.08.2023 (सी.सी.ई. निर्देश 2023-24)

अकादमिक सत्र 2023-24 में अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन में यह प्रयास किया गया है कि बच्चे रटत अधिगम के स्थान पर सीखे गए ज्ञान का प्रयोग वास्तविक जीवन की दशाओं में कर सकें अतएव ज्ञान के बजाए समझ / अनुप्रयोग तथा उच्च तार्किक क्षमताओं के आकलन किए जाने पर जोर दिया गया है। तदनुसार समस्त शासकीय मान्यता प्राप्त अशासकीय, अनुदान प्राप्त शालाओं एवं डाईस कोड प्राप्त मदरसों में कक्षा-5 व 8 हेतु अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन संबंधी दिशा निर्देश निम्नानुसार रहेंगे।

1. अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन आयोजन की तिथि, अवधि एवं पाठ्यक्रम सीमा- शासकीय शालाओं हेतु-

1.1. समस्त शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं की कक्षा 5 व 8 हेतु अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन का आयोजन दिनांक 9 से 16 अक्टूबर 2023 की अवधि में किया जाएगा कक्षावार एवं विषयवार समय-सारणी परिशिष्ट-1 पर संलग्न है।

1.2. अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन 30 सितम्बर 2023 तक पढ़ाई गई पठन सामग्री के आधार पर किया जाएगा।

Click Here To Join Our PDF Group

अशासकीय शालाओं हेतु-

1.3.प्रशासकीय अनुमोदन के उपरांत अकादमिक सत्र 2022-23 से कक्षा 5वीं एवं 8वीं की वार्षिक परीक्षा में शासकीय शालाओं के साथ-साथ समस्त शासकीय मान्यता प्राप्त अशासकीय शालाओं, अनुदान प्राप्त शालाओं एवं डाईस कोड प्राप्त मदरसों को भी सम्मिलित किया गया है।

1.4. एकरूपता की दृष्टि से इन शालाओं में भी कक्षा 5 एवं 8 हेतु अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन का आयोजन 09 से 16 अक्टूबर 2023 की अवधि में किया जाएगा। विद्यार्थियों के मूल्यांकन हेतु कक्षावार एवं विषयवार समय सारणी परिशिष्ट-1 पर संलग्न है। -

1.5. कक्षा 5 एवं 8 के अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन हेतु प्रश्नपत्रों का निर्माण 30 सितम्बर 2023 तक पढ़ाई गई पठन सामग्री के आधार पर किया जाएगा। यहां यह स्पष्ट किया जाता है कि इन शालाओं में अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन हेतु कक्षा 5 एवं 8 के विषयवार प्रश्नपत्र राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा उपलब्ध कराए गए ब्लू प्रिंट (परिशिष्ट-2) के अनुसार शाला स्तर पर ही निर्मित किए जाएंगे।

Click Here To Join Our PDF Group


1.6. प्रश्नपत्रों की 1-1 प्रति बी.आर.सी.सी. कार्यालय में जमा करना - शासकीय मान्यता प्राप्त अशासकीय, अनुदान प्राप्त शालाएं एवं डाईस कोड प्राप्त मदरसे निर्धारित समय-सारणी अनुसार परीक्षा आयोजित करने के उपरांत 20 अक्टूबर 2023 तक कक्षा 5 8 के विषयवार प्रश्नपत्रों की 11 प्रति बी.आर.सी. कार्यालय में जमा कराएंगे तथा पावती प्राप्त करेंगे।

1.7. बी.आर.सी.सी. यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके क्षेत्रांतर्गत आने वाली समस्त अशासकीय, अनुदान प्राप्त शालाएं एवं डाईस कोड प्राप्त मदरसे की प्रत्येक शाला के कक्षा-5 व 8 के विषयवार प्रश्नपत्र उनके कार्यालय में जमा हो जाएं एवं उक्त सभी शालाओं के प्रमुख द्वारा निम्न प्रारूप में प्रमाणीकरण भी बी.आर.सी. में जमा कराया जाए-

1.8. समस्त अशासकीय शालाओं से प्राप्त प्रश्नपत्रों को बी. आर. सी. सी द्वारा संबंधित जिले की डाईट में जमा किया जाए एवं पावती प्राप्त की जाए। उक्त प्रश्नपत्रों को ब्लूप्रिंट में निर्धारित संरचना / कौशल व कठिनाई स्तर हेतु निर्धारित अधिभार इत्यादि मापदण्डों पर विश्लेषण प्रत्येक जिले की डाईट द्वारा किए जाने हेतु निर्देश पृथक से जारी किए जा रहे हैं।

Click Here To Join Our PDF Group


2. प्रश्नपत्र का स्वरूप

2.1. वर्तमान सत्र से समस्त शासकीय शालाओं में कक्षा 5 व 8 हेतु प्रश्नपत्र का स्वरूप गतवर्ष की भांति प्रश्नपत्र सह उत्तर पुस्तिका के रूप में नहीं होगा अपितु प्रश्नपत्र एवं उत्तर पुस्तिका पृथक-पृथक रहेगी। उत्तरपुस्तिका राज्य शिक्षा केन्द्र स्तर से प्रिंट कराकर म.प्र. पाठ्य पुस्तक निगम के संभागीय डिपो के माध्यम से जिलों को उपलब्ध कराई जाएगी।

2.2. शासकीय एवं शासकीय मान्यता प्राप्त अशासकीय शालाओं, अनुदान प्राप्त शालाओं एवं डाईस कोड प्राप्त मदरसों हेतु कक्षा 5 व 8 के सभी विषयों हेतु प्रश्नों का विवरण एवं अंक विभाजन की योजना समान है।

Click Here To Join Our PDF Group


लेटेस्ट अपडेट के लिए सोशल मीडिया ग्रुप Join करें

Join Telegram Channel

Click Here

Join WhatsApp Group

Click Here

Join Instagram Channel

Click Here

Studyhemdra.in Home

Click Here





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad