Bhasha aur boli mein antar

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Subscribe Us

Bhasha aur boli mein antar

Bhasha aur boli mein antar | भाषा और बोली में अंतर लिखिए | बोली और भाषा में अंतर in Hindi


आज की इस पोस्ट में हम देखने वाले हैं भाषा और बोली में प्रमुख अंतर ।भाषा और बोली में क्या अंतर होता है?भाषा की परिभाषा और बोली की परिभाषा क्या है?इन सभी प्रश्नों के उत्तर आपको इस पोस्ट में मिल जाएंगे इसलिए पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें । Bhasha aur boli mein antar in Hindi


Bhasha aur boli mein antar | भाषा और बोली में अंतर लिखिए | बोली और भाषा में अंतर in Hindi


भाषा

भाषा व साधन है जिसके द्वारा हम अपने विचार व्यक्त करते हैं और हम इसके लिए ध्वनियों का उपयोग करते हैं।आतः हम बोल सकते हैं कि भाषा शब्दों और वाक्यों का ऐसा समूह है जिससे मन की बात बताई जाती है ।


बोली

बोली भाषा का सबसे छोटा स्वरूप होता है और सीमित होता है ।यह आमतौर पर व्यक्ति विशेष पर निर्भर करता है और इसका प्रयोग भी आधारित होता है ।


 

   भाषा और बोली में अंतर


भाषा और बोली में 5 सामान्य अंतर

◾भाषा में व्याकरण होता है किंतु बोली में नहीं होता ।

◾भाषा की लिपि होती है किंतु बोली कि नहीं होती ।

◾भाषा विकसित होती है किंतु बोली विस्तृत नहीं होती यह क्षेत्रीय होती है ।

◾भाषा नियमों की मोहताज होती है किंतु बोली नहीं होती |

◾सामान्य तौर पर मात्र भाषा बोली होती है भाषा नहीं ।


यह भी पढ़ें -

महाकाव्य और खंडकाव्य में अंतर

 

   भाषा और बोली में 4 अंतर 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad