प्रोकैरियोटिक और यूकैरियोटिक कोशिका में अंतर (Difference In Prokaryotic and Eukaryotic Cell)

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Subscribe Us

प्रोकैरियोटिक और यूकैरियोटिक कोशिका में अंतर (Difference In Prokaryotic and Eukaryotic Cell)

प्रोकैरियोटिक और यूकैरियोटिक कोशिका में अंतर (Difference In Prokaryotic and Eukaryotic Cell)

Prokaryotic and Eukaryotic, Difference between Prokaryotic and Eukaryotic, Prokaryotic koshika, Eukaryotic koshika, प्रोकैरियोटिक और यूकैरियोटिक कोशिका में अंतर, प्रोकैरियोटिक और यूकैरियोटिक, कोशिका दो प्रकार की होती है, कोशिका कितने प्रकार की होती है, कोशिका के प्रकार, कोशिका के प्रकार और उनमें अंतर, कोशिकाओं के प्रकार में अन्तर, कोशिका और उसके प्रकार और उनमें अंतर

प्रिय छात्रों आज की इसे महत्वपूर्ण पोस्ट में हम देखने वाले हैं प्रोकैरियोटिक और यूकैरियोटिक कोशिका में प्रमुख अंतर है । अगर आप भी गूगल पर सर्च कर रहे हैं कि प्रोकैरियोटिक और यूकैरियोटिक कोशिका में क्या अंतर होते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं इस पोस्ट में आपको यूकैरियोटिक और प्रोकैरियोटिक कोशिका में बिल्कुल आसान भाषा में अंतर बताया जाएगा तो पोस्ट को पूरा लास्ट तक जरूर पढ़ें ।

सबसे पहले कोशिका की खोज रॉबर्ट हुक ने 1665 में की थी । 

कोशिका के प्रकार

कोशिका दो प्रकार की होती है

  1. प्रोकैरियोटिक (Prokaryotic)

  2. यूकैरियोटिक (Eukaryotic)


प्रोकैरियोटिक कोशिका क्या है ?

प्रोकैरियोटिक कोशिका

इन कोशिकाओं में हिस्टोन प्रोटीन नहीं होता है जिसके कारण क्रोमेटिन नहीं बन पाता । केवल डीएनए का सूत्र ही गुणसूत्र के रूप में पड़ा रहता है,अन्य कोई आवरण से गिरे नहीं रहता है । आता केंद्रक नाम की कोई विकसित कोशिकांग इसमें नहीं होता है । जीवाणुओं एवं नील हरित शैवाल ओं में ऐसी ही कोशिकाएं मिलती हैं ।

यह भी पढ़ें -

महाकाव्य और खंडकाव्य में अंतर


यूकैरियोटिक कोशिका क्या है ?

यूकेरियोटिक कोशिका

इन कोशिकाओं में दोहरी झिल्ली के आवरण , केंद्रक आवरण से घिरा सुस्पष्ट केंद्रक पाया जाता है । जिसमें DNA एवं हिस्टोन प्रोटीन के संयुक्त होने से बनी क्रोमेटिक तथा इसके अलावा केन्द्रिका होते हैं ।


प्रोकैरियोटिक और यूकैरियोटिक कोशिका में अंतर

प्रोकैरियोटिक और यूकैरियोटिक कोशिका में अंतर

क्र.

प्रोकैरियोटिक कोशिकाएं

यूकैरियोटिक कोशिकाएं

1

सामान्यतः आकार छोटा (1-10 म्यूm ) होता है ।

सामान्यता आकार बड़ा (5-100 म्यूm ) होता है ।

2

केंद्रक क्षेत्र केंद्रक झिल्ली से घिरा नहीं होता ।

केंद्रक द्रव्य केंद्रक झिल्ली द्वारा घिरा रहता है ।

3

एकमात्र गुणसूत्र होता है ।

एक से अधिक गुणसूत्र होते हैं ।

4

केंन्द्रिका नहीं पाई जाती है ।

केंन्द्रिका पाई जाती है ।

5

झिल्लियों से बने कोशिकांग नहीं पाए जाते ।

झिल्लियों से बने कोशिकांग पाए जाते हैं ।

6

कोशिका विभाजन विखंडन या मुकुलन द्वारा होता है ।

कोशिका विभाजन समसूत्री तथा अर्धसूत्री दोनों विधियों से होता है ।

7

इनका डीएनए (DNA) गोलाकार होता है ।

इनका डीएनए (DNA)डबल हेलिक्स होता है ।

8

राइबोसोम 70 S प्रकार के होते हैं ।

राइबोसोम्स 80 S व 70 S दोनों प्रकार के होते हैं ।

9

यह आदिम कोशिकाएं हैं ।

यह सुविकसित कोशिकाएं हैं ।

10

इनके क्रोमोसोम में हिस्टोन प्रोटीन नहीं होता है ।

इनके क्रोमोसोम में हिस्टोन प्रोटीन होता है ।

11

प्रकाश संश्लेषण क्रोमेटोफोर में होता है ।

प्रकाश संश्लेषण पादप कोशिका के हरित लवक में होता है ।


संबंधित प्रश्न

Q.1.जंतु कोशिका में क्या पाया जाता है ?

उत्तर - जंतु कोशिका में कोशिका भित्ति नहीं होती है और उनमें केवल एक कोशिका झिल्ली होती है ।


Q.2.जंतु कोशिका में क्या अनुपस्थित होता है ?

जंतु कोशिका में कोशिका भित्ति अनुपस्थित होती है ।


Q.3.कोशिका को जीवन की संरचनात्मक व क्रियात्मक इकाई क्यों कहते हैं ?

or

कोशिका को जीवन की संरचनात्मक इकाई क्यों कहते हैं ?

उत्तर - अनेक जीवो का शरीर केवल एक कोशिका का बना होता है । जैसे - अमीबा बहु कोशिका जीवो के शरीर में अन्य कोशिकाएं होती हैं जो विभिन्न कार्य करती हैं और विभिन्न अंगों का निर्माण करती हैं ।

एक कोशिकीय जीव की सभी जैविक प्रक्रियाऍं एक ही कोशिका में होती हैं । बहुकोशिकीय जीवो में भी प्रत्येक कोशिका मूलभूत जैविक प्रक्रिया करती हैं जैसे - श्वसन, प्रोटीन बनाना आदि । आत: कोशिका जीवन की संरचनात्मक व क्रियात्मक इकाई है ।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad