विलयनो की सांद्रता व्यक्त करना, विलयन की सांद्रता का सूत्र एवं परिभाषा || Expressions of Concentration of Solutions

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Subscribe Us

विलयनो की सांद्रता व्यक्त करना, विलयन की सांद्रता का सूत्र एवं परिभाषा || Expressions of Concentration of Solutions

विलयनो की सांद्रता व्यक्त करना, विलयन की सांद्रता का सूत्र एवं परिभाषा || Expressions of Concentration of Solutions

प्रिय विद्यार्थियों आज के इस महत्वपूर्ण पोस्ट में हम केमिस्ट्री के एक बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक के बारे में जानेंगे । आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे विलयन की सांद्रता को व्यक्त करने के तरीके । विलयन की सांद्रता का सूत्र एवं सांद्रता की परिभाषा सभी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी । इसलिए इस पोस्ट को पूरा ध्यान से लास्ट तक जरूर करें और यदि पोस्ट पसंद आती है तो अपने सभी दोस्तों के साथ पोस्ट को शेयर करें ।


विलयनो की सांद्रता व्यक्त करना, विलयन की सांद्रता का सूत्र एवं परिभाषा


विलयन की सांद्रता किसे कहते हैं ?

विलयन की सांद्रता किसे कहते हैं ?

विलयन में विलेय कि वह मात्रा जो किसी एक निश्चित मात्रा या आयतन के विलयन या विलायक में घुली रहती है विलयन या विलायक में जितनी विलेय की मात्रा घुली रहती है उसे ही विलयन की सांद्रता कहते हैं अथवा किसी बिलियन का संगठन उसे विलयन की सांद्रता से व्यक्त कर सकते हैं । दूसरे शब्दों में कह सकते हैं कि चाय को बनाते समय यदि पानी में चाय पत्ती और शक्कर को डाला जाता है यदि पानी में चाय पत्ती या शक्कर की मात्रा अधिक हो जाती है तो शक्कर या चाय पत्ती का स्वाद आता है जिससे चाय का विलयन सांद्र हो जाता है यदि विलयन में शक्कर या चाय पत्ती की मात्रा कम डालते हैं तो वह विलयन तनु हो जाता है और विलयन की सांद्रता को हम दो रूप में व्यक्त कर सकते हैं ।


1.गुणात्मक रूप से - गुणात्मक रूप से विलयन की सांद्रता को तनु एवं सांद्र के रूप में व्यक्त करते हैं जैसे -


तनु विलियन:– वह विलयन जिसमें विलेय की मात्रा कम डाली जाती है उसे तनु विलियन कहते हैं जैसे पानी में चाय पत्ती की कम मात्रा होने पर चाय का स्वाद फीका या फिर स्वाधीन हो जाती है ।


सांद्र विलयन:– वह विलयन जिसमें विलेय की मात्रा को अधिक घोला जाता है उस विलयन को सांद्र विलयन कहा जाता है जैसे पानी में चाय पत्ती और शक्कर की अधिक मात्रा को डालने पर चाय का स्वाद कड़वा या अधिक मीठा हो जाता है ।


2.मात्रात्मक रूप से - इन इकाइयों के द्वारा विलयन की सांद्रता को हम निम्न रूप से व्यक्त करते हैं जैसे -

  • द्रव्यमान प्रतिशत 

  • आयतन प्रतिशत

  • द्रव्यमान आयतन प्रतिशत

  • मोलरता

  • मोललता

  • नॉर्मलता

  • फॉर्मलता

  • शक्ति

  • ppm में सान्द्रता



मोलरता किसे कहते हैं ? What is Molarity

मोलरता किसे कहते हैं ? 

किसी विलयन के 1 लीटर आयतन में उपस्थित विलेय के मोलो अथवा ग्राम अणुओ की संख्या को मोलरता कहते हैं । इसे M द्वारा दर्शाया जाता है । इसकी इकाई मोल/ लीटर होती है ।

मोलरता किसे कहते हैं , What is Molarity,

मोलरता किसे कहते हैं , What is Molarity,


जहॉ -

W= विलेय की मात्रा

m = विलेय का अणु भार

V = विलयन का लीटर में आयतन

M = मोलरता


मोललता क्या है ? What is Molality

मोललता क्या है ?

1000 ग्राम विलायक में उपस्थित विलेय के मोलो की संख्या को मोललता कहते हैं । इसे m से प्रदर्शित करते हैं । इसकी इकाई मोल/किलोग्राम है ।


मोललता क्या है,What is Molality,

नॉर्मलता क्या है ? What is Normality

नॉर्मलता क्या है ? 

किसी विलयन के 1 लीटर में उपस्थित विलेय के ग्राम तुल्याकों की संख्या को विलयन की नार्मलता कहते हैं । इसे N से प्रदर्शित करते हैं । इसकी इकाई ग्राम तुल्यांक /लीटर होती है ।नॉर्मलता पर ताप का प्रभाव पड़ता है ।


नॉर्मलता क्या है ? What is Normality

फॉर्मलता क्या है ? What is Formality

फॉर्मलता क्या है ? 

किसी विलयन के 1 लीटर में उपस्थित विलेय के ग्राम सूत्र द्रव्यमानों की संख्या विलयन की फॉर्मलता कहलाती है । इसे F से प्रदर्शित करते हैं । इसकी इकाई ग्राम सूत्र / लीटर है ।


फॉर्मलता क्या है ? What is Formality

मोल प्रभाज या अणु भिन्नांक क्या है ? What is mole Fraction

मोल प्रभाज या अणु भिन्नांक क्या है ? 

किसी विलयन में उपस्थित एक अवयव के मोलो की संख्या और उसमें उपस्थित कुल मोलो की संख्या के अनुपात को मोल प्रभाज कहते हैं ।

यदि द्विअंगी विलयन में घटक A के मोलो की संख्या nA तथा घटक B के मोलो की संख्या nB है तो


मोल प्रभाज या अणु भिन्नांक क्या है ? What is mole Fraction


ppm सांद्रण क्या है ? What is part per million concentration

ppm सांद्रण क्या है ? 

किसी विलयन के 10 लाख भार भागों में उपस्थित विलेय के भार भागों की संख्या को विलयन का ppm सांद्रण कहते हैं । इसे ppm द्वारा दर्शाया जाता है ।

ppm सांद्रण क्या है ? What is part per million concentration


ग्राम / लीटर सांद्रता या शक्ति क्या है ? What is Strength

ग्राम / लीटर सांद्रता या शक्ति क्या है ? 

1 लीटर विलयन में उपस्थित है विलेय की ग्राम में मात्रा को ग्राम/ लीटर सांद्रता या शक्ति कहते हैं । इसकी इकाई ग्राम/ लीटर है ।


ग्राम / लीटर सांद्रता या शक्ति क्या है ? What is Strength

प्रतिशतता क्या है ? What is Percentage

प्रतिशतता क्या है ?

किसी विलयन के 100 भागों में उपस्थित है विलेय के भागों की संख्या को प्रतिशतता या प्रतिशत मात्रा कहते हैं । यह तीन प्रकार के होते हैं

  • भार के अनुसार

  • आयतन अनुसार

  • भार आयतन अनुसार

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad