देश में बढ़ते हुए भ्रष्टाचार पर दो नागरिकों के मध्य संवाद

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Subscribe Us

देश में बढ़ते हुए भ्रष्टाचार पर दो नागरिकों के मध्य संवाद

देश में बढ़ते हुए भ्रष्टाचार पर दो नागरिकों के मध्य संवाद

प्रिय विद्यार्थियों आज की इस पोस्ट में हम एक महत्वपूर्ण संवाद देखने वाले हैं जिसमें 2 नागरिक के देश में बढ़ते हुए भ्रष्टाचार पर एक दूसरे से संवाद कर रहे हैं । देश में बढ़ते हुए भ्रष्टाचार पर दो नागरिकों के मध्य संवाद । संवाद करने का एक विशेष तरीका होता है देश में बढ़ते हुए भ्रष्टाचार पर दो नागरिकों /विद्यार्थियों के मध्य संवाद नीचे दिया गया है ।

देश में बढ़ते हुए भ्रष्टाचार पर दो नागरिकों के मध्य संवाद

दीपक- मित्र रंजन! कहाँ से चले आ रहे हो?


घनश्याम -अरे, क्या बताऊँ? बिजली घर के दफ्तर से आ रहा हूँ।


दीपक -क्यों, क्या बात हो गई?


घनश्याम - बात तो कुछ नहीं हुई, ये दो हजार रुपए का बिजली बिल आया था, जबकि हर बार यह पाँच-छह सौ रुपए का होता था। 


दीपक-  क्या उन्होंने बिल ठीक कर दिया?


घनश्याम-  उनके मुँह तो खून लग गया है। पहले तो सुनते ही नहीं हैं और ज्यादा कहो तो पाँच सौ रुपए रिश्वत माँगते हैं।


दीपक - क्या रिश्वत देने के लिए हाँ कर आए हो?


घनश्याम -क्या करूँ, कुछ समझ नहीं आता। मन तो नहीं करता, पर कोई और उपाय भी नहीं सूझ रहा।


दीपक - उपाय तो है। मैं बताता हूँ। इससे काम भी हो जाएगा और बिल-क्लर्क के होश भी ठिकाने आ जाएँगे।


घनश्याम - मुझे बता, वह उपाय ।


दीपक - हम दोनों 'मुख्यमंत्री हेल्प लाइन' में चलकर उसकी शिकायत कर देते हैं। 


घनश्याम - यही ठीक रहेगा। कभी न कभी तो हमें इस भ्रष्टाचार के विरुद्ध खड़ा होना


आशा करते हैं कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई तो अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और इसी प्रकार की पोस्ट इस वेबसाइट पर daily अपलोड की जाती हैं तो समय-समय पर आप इस वेबसाइट पर विजिट करते रहें । इसी आशा के साथ की आपको आपके प्रश्न देश में बढ़ते हुए भ्रष्टाचार पर दो नागरिकों के मध्य संवाद का उत्तर मिल गया होगा हम इस पोस्ट को यहीं समाप्त करते हैं । आप और अधिक पोस्ट बनना चाहते हैं तो नीचे दी गई पोस्ट पर क्लिक करें ।

यह भी पढ़ें -
भाषा और बोली में अंतर
नाटक और एकांकी में अंतर
महाकाव्य और खंडकाव्य में अंतर

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad