शॉट्की दोष और फ्रेंकल दोष में अंतर || Schottky and Frenkel defects differences in Hindi

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Subscribe Us

शॉट्की दोष और फ्रेंकल दोष में अंतर || Schottky and Frenkel defects differences in Hindi

शॉट्की दोष और फ्रेंकल दोष में अंतर || Schottky and Frenkel defects differences in Hindi


शॉटकी ओर फ्रेंकल दोष में अंतर, शॉटकी फ्रेंकल दोष में अंतर लिखिए, शॉटकी ओर फ्रेंकल दोष, शॉटकी फ्रेंकल दोष में क्या अंतर है, शॉटकी ओर फ्रेंकल दोष में अंतर बताइए, schottky and frenkel dosh mein antar, schottky and frenkel dosh mein kya Antar hai, schottky and frenkel


शॉटकी ओर फ्रेंकल दोष में अंतर, शॉटकी फ्रेंकल दोष में अंतर लिखिए, शॉटकी ओर फ्रेंकल दोष, शॉटकी फ्रेंकल दोष में क्या अंतर है, शॉटकी ओर फ्रेंकल दोष में अंतर बताइए, schottky and frenkel dosh mein antar, schottky and frenkel dosh mein kya Antar hai


आज की पोस्ट में हम देखने वाले हैं शॉट्की दोष किसे कहते हैं ? फ्रेंकल दोष किसे कहते हैं ? शॉट्की दोष और फ्रेंकल दोष में क्या अंतर होता है ? Schottky and Frenkel defects differences in Hindi.शॉट्की दोष और फ्रेंकल दोष में अंतर जानने से पहले हम शॉट्की दोष और फ्रेंकल दोष की परिभाषा के बारे में जान लेते हैं ।


शॉट्की दोष क्या है ?

आयनिक क्रिस्ट में यह दोष तब उत्पन्न होते हैं, जब कुछ धनायन और उसी संख्या में ऋणायन अपनी -अपनी निश्चित जगह यानी जालक बिंदु (lattice point) को छोड़कर रिक्तियां (holes) बना देते हैं । जो इस प्रकार उत्पन्न ने दोष को शॉट्की दोष कहते हैं ।

यह दोष उन आयनिक क्रिस्टलो  में पाया जाता है जिनमें धनायन और ऋणायन का आकार लगभग बराबर होता है तथा समन्वय संख्या उच्च होती है । इस दोष के कारण क्रिस्टल का घनत्व कम हो जाता है । यह दोष क्षार  धातुओं हैलाइडो जैसे -Nacl, Kcl, KBr, CsCl


यह भी पढ़ें -
भाषा और बोली में अंतर
नाटक और एकांकी में अंतर
महाकाव्य और खंडकाव्य में अंतर


फ्रेंकल दोष क्या है ?

क्रिस्टलो में इस प्रकार का दोष तब उत्पन्न होता है जब कोई आयन (धनायन) अपने नियत स्थान पर से हटकर अंतरकाशी अवकाश में अपना स्थान बना लेता है । इससे क्रिस्टल में दोष तो उत्पन्न होता है परंतु उसके आयनों की संख्या में कोई परिवर्तन नहीं होता है ।

उदाहरण - ZnS, Agcl, AgBr, AgI


शॉटकी ओर फ्रेंकल दोष में अंतर

शॉटकी ओर फ्रेंकल दोष में प्रमुख अंतर निम्नलिखित हैं


शॉट्की दोष

फ्रेंकल दोष

1) इस दोष में समान संख्या में धनायन और ऋणायन अपना जालक बिंदु छोड़कर क्रिस्टल से बाहर निकल जाते हैं ।

इस दोष में कुछ धनायन अपना जालक बिंदु छोड़कर अंतर काशी स्थान में चले जाते हैं ।

2) यह दोष उन क्रिस्टलो में पाया जाता है जिनमें धनायन और ऋणायन का आकार लगभग बराबर होता है ।

यह दोष उन क्रिस्टलो में पाया जाता है जिनमें धन और ऋणायन के आकार में काफी अंतर होता है ।

3) यह दोष उच्च समन्वय संख्या वाले क्रिस्टलो में पाया जाता है ।

यह दोष निम्न समन्वय संख्या वाले क्रिस्टलों में पाया जाता है ।

4) इस दोष में क्रिस्टल का घनत्व कम हो जाता है ।

घनत्व पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है ।

5) इस दोष में परावैद्युतांक पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है ।

इस दोष में परावैद्युतांक बढ़ जाता है ।



संबंधित प्रश्न


शॉट्की दोष के क्या उदाहरण हैं ?

Nacl, Kcl, KBr, CsCl


फ्रेंकल दोष के क्या उदाहरण हैं ?

ZnS, Agcl, AgBr, AgI


जालक बिंदु किसे कहते हैं ?

किसी क्रिस्टल के अवयवी कणों को जिन बिंदुओं द्वारा दर्शाया जाता है उन्हें जालक बिंदु कहते हैं ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad